Monday, November 3, 2014

दर्दकी इन्तहा

ख्वाब जो टूटते है
तो आवाज़ नहीं होती
एक सिसक निकलती है बस
और दर्दकी  इन्तहा नहीं होती....

Friday, March 30, 2012

हम न समझे थे बात इतनी सी ...

हम न समझे थे
बात इतनी सी
ख्वाब शीशे थे
दुनिया पत्थर की

हम न समझे थे....

आरज़ू हमने की तोह हम पाए
रौशनी साथ लायी थी साए
साए गहरे थे
रौशनी थी हलकी

हम न समझे थे....

सिर्फ वीरानी सिर्फ तन्हाई
ज़िन्दगी हमको यह कहाँ लायी
खो गयी हमसे
राह मंजिल की

हम न समझे थे....

क्या कोई बेचे क्या कोई बाते
अपने दामन में सिर्फ है काटे
और दुकाने है
सिर्फ फूलोंकी
                                      -- जावेद अख्तर 


Cannot  identify more with this song ever than today.
For the first time on this blog, I am quoting someone else's pen. Rewriting anything on similar lines would be futile, this is the best way to say it.


Sunday, March 11, 2012

जो ठानी है वोह करके रख

बस एक वजह काफी है करनेको
और एकही वजह मुकरनेको
तू इरादा कर चूका बन्दे
तो वजह किस काम आनेको ?

जो ठानी है वोह करके रख
तूफानों से तू डट के रख
मुश्किल बिना सफ़र तेरा फीका
है वही तेरी बुलंदी बढानेको

वक़्त आये या जाए
कभी किस्मत चक्कर खाए
जब कोई करीब न रहे
तेरा इरादा है साथ निभानेको

ज़िन्दगी आसन भले ना हो
पर धागे जैसी सरल है
ना सोच, ना डर, ना पीछे देख
लगादे जोर आजमानेको 


read loudly, emphasis the bold words, take a small pause after comma. Sounds better that way ;)

Thursday, September 29, 2011

बाजारमें ना गाओ यारो

लुटी मोहोब्बत के नगमें
बाजारमें ना गाओ यारो
के अंजानेमे कोई
तुम्हे दीवाना बुलाएगा

टूटे दिल के शीशेमें
अक्स ना ढूंहो यारो
के ज़िन्दगी के बिखरनेका
भरम हो जायेगा

फटी किस्मत के लखतर
फलक पे ना टंगे जाए
यहाँ कोई हमदर्द नहीं
जो तुम्हे अपना पुकारेगा

Tuesday, March 8, 2011

दिल का आलम

जब ख़यालसे तेरे दिल मेहेक उठता है
तुम ना होकर भी एक आलमसा बनता है
यूही गुज़रे गर ज़िन्दगी, कोई ग़म नहीं
अब इंतज़ार कुछ ऐसे मीठासा चुभता है !

Saturday, January 1, 2011

नया जस्बा

अकेलापन थोडा कम करने
खुदही थामतेथे अपना हाथ
अनजान थे इस हसीं जस्बे से
मोहोब्बत महसूस हुई आपके साथ

Saturday, February 20, 2010

एक कलि मुस्कुराई

एक मुस्कान काफी थी कलिकी
भवरेको आवारगी भूलानेको
वो तो बहना ढूँढता था
अपनी सारी मोहोब्बत लूटानेको